Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFree Medical Camp Organized by Cosmos Youth Club on National Energy Conservation Day

कॉसमॉस यूथ क्लब का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

रांची में कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 96 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। दंत रोग, ईएनटी और सामान्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 14 Dec 2024 07:40 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट, लालपुर की ओर से शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 96 से अधिक मरीजों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की गई। शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रौशन, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ केके दास व जेनरल फिजीशियन डॉ अमित कुमार मौजूद थे। दंत रोग में 28 मरीज, नाक, कान और गला रोग (ईएनटी) में 32 मरीज और सामान्य रोग में 36 मरीजों को जांच की गई। चिकित्‍सकों ने उचित परामर्श भी दिए। जांच के दौरान पाए गए 24 गंभीर मरीजों को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज शुरू किया जाएगा। मौके पर संस्था के मुख्य संगरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, संस्थापक देबाशीष राय, अमरेश झा, रवि, देवाशीष मुखर्जी, वीनाश्री, रेणु गहलौत और अभिजीत दत्तागुप्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें