बीडीओ की पाठशाला को मिल रहा है कई लोगों का सहयोग
सोनाहातू में बीडीओ खगेश कुमार द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर को अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है। रांची के डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बच्चों को क्लास ली और परीक्षा से संबंधित जानकारी दी। पतंजलि...
सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में परिसर में सोनाहातू बीडीओ खगेश कुमार द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर को कई अधिकारियों का निर्देशन प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में रांची के डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने सेंटर के बच्चों की क्लास ली और बच्चों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। पतंजलि आईएएस संस्थान के शिक्षक मनोज कुमार द्वारा सभी बच्चों को सिलेबस से संबंधित जानकारी दी। ज्ञात हो कि बीडीओ खगेश कुमार प्रखंड के यूपीएससी ओर जेपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग देते हैं। दो वर्षों से निरंतर बीडीओ की पाठशाला के नाम से निःशुल्क कोचिंग का संचालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।