बियर फैक्ट्री में गोली चलाने के मामले में चार युवक हिरासत में
तुपुदाना पुलिस ने शनिवार को बियर फैक्ट्री में गोली चलाने के मामले में चार युवक को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। तुपुदाना थानेदार ने बताया कि बीयर फैक्ट्री के मालिक सूरज प्रताप के...
तुपुदाना पुलिस ने शनिवार को बियर फैक्ट्री में गोली चलाने के मामले में चार युवक को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। तुपुदाना थानेदार ने बताया कि बीयर फैक्ट्री के मालिक सूरज प्रताप के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूरज प्रताप ने पुलिस को बताया है कि रंगदारी के रूप में उनसे पहले कभी पैसों की मांग नहीं की गई। बियर फैक्ट्री के समीप कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है की पहले की घटना को लेकर कहीं फायरिंग की घटना को अंजाम तो नहीं दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को दर्जनों मजदूरों से भी पूछताछ किया। मजदूरों ने पुलिस को बताया कि अपराधी हथियार लेकर अंधेरे में खड़े थे। इस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अपराधी कितनी की संख्या में आए थे। लेकिन अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। अपराधी और दागी किस्म के युवकों से भी हो रही है पूछताछपुलिस का कहना है कि तुपुदाना इलाके में रहने वाले अपराधी और दागी किस्म के युवकों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। कुछ अपराधियों को थाना में सुबह शाम हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।