Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीFour Arrested in Ranchi for Illegal Immigration Including Two Bangladeshis

घुसपैठ मामले में गिरफ्तार दो बांग्लादेशी समेत चार आरोपियों को भेजा जेल

ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया, पेशी के साथ सात दिनों का पुलिस रिमांड का आवेदन दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 14 Nov 2024 08:30 PM
share Share

रांची, संवाददाता। घुसपैठ मामले में गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिक समेत चार आरोपियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया है। इसमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। इससे पूर्व कोलकाता से गिरफ्तार दो बांग्लदेशी रॉनी मंडल और समीर चौधरी के साथ भारतीय नागरिक पिंटू हलधर एवं पिंकी बासु मुखर्जी को ईडी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में गुरुवार को पेश किया। पेशी के साथ ईडी ने 7 दिनों का पुलिस रिमांड का आवेदन दिया। रिमांड आवेदन पर शनिवार को सुनवाई होगी। अदालत ने चारों आरोपियों को 28 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। उधर, आरोपियों की ओर से कोलकाता से पहुंचे अधिवक्ता ने जमानत याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार अदालत से लगाई। जिसे अदालत ने इनकार किया। ईडी ने चारों आरोपियों के खिलाफ ईसीआईआर 6/2024 दर्ज किया है। बता दें कि ईडी ने घुसपैठ पर प्रहार करते हुए बुधवार को कोलकाता से चारों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने रॉनी और समीर के नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। दोनों नाम बदल कर भारत में रह रहे हैं। पूछताछ में दोनों ने खुद को बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद चारों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी रांची पहुंची और अदालत में पेशी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें