आरएलएसवाई कॉलेज में काउंसलिंग सेल का गठन
कोरोना काल में विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति सकारात्मक बनाए रखने के मद्देनजर राम लखन सिंह यादव कॉलेज में काउंसिलिंग सेल का गठन किया गया...
रांची। प्रमुख संवाददाता
कोरोना काल में विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति सकारात्मक बनाए रखने के मद्देनजर राम लखन सिंह यादव कॉलेज में काउंसलिंग सेल का गठन किया गया है। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कॉलेज में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी हैं, जहां समुचित चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में बीमारी से बचाव के लिए उन्हें जागरूक किया जाना ही बेहतर रास्ता हो सकता है। यह भी देखा जा रहा है कि इस दौरान विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति प्रभावित हो रही है। उनकी मानसिक स्थिति को मजबूत बनाया जाए इसके लिए कॉलेज की ओर से काउंसिलिंग सेल का गठन किया गया है।
काउंसलिंग के लिए मनोविज्ञान के विशेषज्ञ शिक्षकों का नंबर भी जारी किया गया है। काउंसलिंग सेल में डॉ श्रीति चौधरी, डॉ कुमारी रीता, डॉ पीपी आशुतोष व आरती कुमारी शामिल हैं। इनकी सलाह सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक ली जा सकती है। यह सुविधा सप्ताह में सभी दिन उपलब्ध रहेगी। इनके नाम और मोबाइल नंबर कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट- www.rlsycollege.ac.in, पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। विद्यार्थी अपनी समस्याओं पर बेहिचक इन शिक्षकों से बात कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।