हुआंगहातू में बाघ की आशंका, वन विभाग ने लिए फुट प्रिंट
रांची जिले के बुंडू में वन विभाग ने बाघ केFootprints लिए हैं। DFO श्रीकांत वर्मा ने बताया कि हाहाप के जंगल में एक बैल के शिकार की जांच के दौरानFootprints मिले। अब पता लगाया जा रहा है किFootprints बाघ...

रांची, संवाददाता। रांची जिले के बुंडू स्थित हुआंगहातू में वन विभाग ने बाघ के होने की आशंका में फुट प्रिंट लिए हैं। रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने सोमवार को बताया कि हाहाप के जंगल में एक बैल के डेथ केस को लेकर टीम जांच करने गई थी। यहां बाघ द्वारा बैल का शिकार करने का शक हुआ तो वहां से फुट प्रिंट्स लिए गए। अब पता लगाया जा रहा है कि ये बाघ था या तेंदुआ। वर्मा ने कहा, तेंदुए और बाघ के पंजे के आकार में थोड़ा ही अंतर होता है। मंगलवार को रिपोर्ट आने पर ही चीजें और स्पष्ट हो सकेंगी।
डीएफओ ने बताया कि दलमा में 10 दिन से टाइगर है और उसका पता नहीं चला है। उन्होंने आशंका जताई कि बाघ विचरण कर रहा हो और अपने स्थल पर वापसी करना चाह रहा हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।