रंगदारी के लिए अपराधियों ने निर्माणाधीन बियर फैक्ट्री में किया 4 राउंड फायरिंग
तुपुदाना ओपी इलाके में स्थित निर्माणाधीन बियर फैक्ट्री में गुरुवार की रात चार अपराधी पहुंचे और मजदूरों के साथ गाली गलौज करने के बाद 4 राउंड फायरिंग किया। फैक्ट्री के मालिक का नाम सूरज प्रताप सिंह है।...
तुपुदाना ओपी इलाके में स्थित निर्माणाधीन बियर फैक्ट्री में गुरुवार की रात चार अपराधी पहुंचे और मजदूरों के साथ गाली गलौज करने के बाद 4 राउंड फायरिंग किया। फैक्ट्री के मालिक का नाम सूरज प्रताप सिंह है। सूरज प्रताप के बयान पर तुपुदाना थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। तुपुदाना थाना की पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे बीयर फैक्ट्री में सभी मजदूर सो रहे थे। चार युवक फैक्ट्री के बाहर आए और मजदूरों को बुलाकर उनके साथ हाथापाई करने लगे। कई मजदूरों को गाली गलौज किया गया। इसी बीच दो अपराधियों ने 4 राउंड फायरिंग कर दिया। फायरिंग करने वाले युवकों का कहना था कि उन्हें रंगदारी का पैसा चाहिए। पैसा नहीं मिलने पर अपराधियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
पहले भी मजदूरों से मांगा जा चुका है पैसा :
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान मजदूरों ने बताया कि इससे पहले भी उन से रंगदारी के रूप में पैसों की मांग की गई है। मजदूरों ने इसकी जानकारी मालिक को दिया था। तुपुदाना थानेदार का कहना है कि बियर फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि रंगदारी के रूप में उनसे किसी ने पैसा नहीं मांगा। इससे पहले भी दूसरे बियर फैक्ट्री में रंगदारी का पैसा नहीं मिलने पर सुजीत सिन्हा गिरोह के शूटरों ने फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर आकाश राय उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सड़क निर्माण के दौरान पैसों के लिए कुछ युवकों ने किया था बवाल
पुलिस का कहना है कि इससे पहले तुपुदाना इलाके में सड़क का निर्माण किया गया था। इस वक्त कुछ लोगों ने पैसों के लिए जमकर बवाल किया था। हालांकि इस मामले में किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। तुपुदाना पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ है आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिसतुपुदाना पुलिस घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि रात का समय होने की वजह से फैक्ट्री के मजदूर अपराधियों का ठीक से चेहरा नहीं देख पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।