ओरमांझी में छात्र-छात्राओं ने एड्स को लेकर जागरुकता रैली निकाली
विश्व एड्स दिवस पर फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने ओरमांझी में जागरुकता रैली का आयोजन किया। एसएस प्लस 2 हाई स्कूल में छात्रों को एड्स से संबंधित बीमारियों और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। विश्व एड्स दिवस के मौके पर फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इरबा द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। एसएस प्लस 2 हाई स्कूल ओरमांझी में एड्स जागरुकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को एड्स से होनेवाली बीमारियों और एड्स से बचाव के उपाय रैली और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओरमांझी के बीडीओ कामेश्वर बेदिया, सीओ उज्ज्वल सोरेन और थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी शामिल हुए। बीडीओ ने कहा कि फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे काम काफी अच्छा है। एड्स एक खतरनाक बीमारी इस बीमारी से बचाव के बहुत से उपाय हैं। यह बीमारी किसी आदमी को छूने, साथ उठने-बैठने और हाथ मिलाने से नहीं फैलती है। जबकि थाना प्रभारी ने कहा कि एड्स बीमारी सेग्रस्त लोगों को स्नेह प्यार देने की जरूरत है। मौके पर संस्थान के सचिव जीनत कौशर, उप प्रमुख रिजवान अंसारी, डॉ नाजनीन कौसर, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, आशुतोष बेहेरा आदि लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।