बचरा काली मंदिर का झंडा बदला गया
पिपरवार के बचरा काली मंदिर में झंडा बदलने की परंपरा के तहत विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। पुजारी सिद्धेश्वर पांडेय के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ और इसके बाद मां काली का झंडा बदला गया। इस अवसर पर...

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा काली मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करके झंडा बदला गया। झंडा बदलने से पहले नए झंडा का विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई और काली मंदिर कमेटी के द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बचरा काली मंदिर के पुजारी सिद्धेश्वर पांडेय ने पूरे विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ कराया। हवन-यज्ञ के बाद मां काली का झंडा बदला गया। मां काली का झंडा बदलने के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा लगाए गए जय मां काली बचरा वाली का जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। मंदिर के पुजारी सिद्धेश्वर पांडेय ने बताया कि चैत नवरात्रि में मां काली मंदिर में करीब 100 फीट की उंचाई पर लगे मां काली के झंडे को बदलने की परंपरा है, जिसे प्रत्येक वर्ष बदला जाता है। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, गणेश महतो, महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह, पिंकी सिंह, भीम प्रसाद मेहता, मिथलेश दुबे, नंदकिशोर साव, कमलेश मेहता, परमात्मा शर्मा, प्रमोद प्रजापति, सत्येंद्र यादव, किशन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।