बुंडू में अग्निशमन विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों के लिए जारी किया निर्देश
बुंडू के अग्निशमन पदाधिकारी इंद्रदेव भगत ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए अग्निशमन सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंडालों में आग से बचाव के लिए फायर प्रूफ सामग्री, पानी की व्यवस्था और बिजली के...
बुंडू, संवाददाता। अग्निशमन पदाधिकारी इंद्रदेव भगत ने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा समितियों के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रविवार को अग्निशमन विभाग बुंडू ने अनुमंडल के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान आग से होनेवाली अप्रिय घटना से बचने के लिए दुर्गा पूजा समितियों को फायर प्रूफ पंडाल बनाने के अतिरिक्त पंडालों में फायर रिटायरडेंट सॉल्यूशन में उपचारित सूती कपड़े, पंडाल से बाहर निकलने के लिए कम से कम तीन रास्ते एक-दूसरे के विपरीत बनाने का कार्य, बिजली की व्यवस्था लाइसेंसधारी ठेकेदारों से कराने का निर्देश, बिजली के तारों को पोर्सलीन कनेक्टर के माध्यम से जोड़ने का काम, बिजली के तार को अच्छे से टेपिंग करने का कार्य, बिजली जाने पर स्पार्कलेस लाइट का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने पूजा पंडाल प्रमुखों से अग्निशमन हेतु पानी की आधी मात्रा पंडाल के अंदर और आधी मात्रा पंडाल के बाहर रखने संबंधी निर्देश दिए। हवन कुंड के पास चार बड़े ड्रम में पानी और मग रखने को लेकर जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग ने पंडालों में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था रखने, पंडाल में बिजली उपकरणों से होनेवाली बिजली खपत के अनुसार उपयुक्त फ्यूज का प्रयोग करने संबंधी निर्देश दिए। पूजा पंडाल के पास भूलकर भी पटाखा, आतिशबाजी नहीं करने की सलाह दी गई। विभाग की ओर से पूजा पंडाल के अंदर किसी गुफानुमा प्रवेश द्वार का निर्माण कदापि नहीं करने की सलाह दी गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक पानी टैंकर, चार अदद फायर बाल्टी, चार बालू भरी बाल्टी, फायर बिटर और पंडाल के प्रत्येक 400 स्क्वायर फीट पर अग्निशामक यंत्र आसानी से पहुंचने वाला स्थान उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि पंडाल के अंदर यदि हेलोजन बल्ब लगाया जाता है, तो बांस, बल्ला, कपड़ा आदि ज्वलनशील सामान से उसकी दूरी कम से कम एक मीटर होनी चाहिए। वहीं पूजा पंडाल तक अग्निशामक वाहन पहुंचने के लिए पर्याप्त रास्ता रखने के लिए कहा गया। पंडालों में पूजा हवन के लिए जमीन खोदकर बनाने को कहा गया और पंडाल के कपड़े वाले भाग से कम से कम दो मीटर की दूरी पर इसके निर्माण की सलाह दी गई। आपातकालीन स्थिति में बुंडू अग्निशमन कार्यालय के मोबाइल नंबर 93049 53409 या अग्निशमन पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 6203707118 पर सूचना दें। मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी इंद्रदेव भगत और सहायक कुंवर सिंह, विनोद कुमार, संतोष यादव और विभिन्न पूजा समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।