Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFire Breaks Out in Bundu Village Three Barns Destroyed

बुंडू में तीन किसानों के खलिहान में लगी आग

बुंडू के बाघाडीह गांव में कलेवर महतो के घर पर खिड़की दरवाजे की वेल्डिंग के दौरान आग लग गई। इससे तीन खलिहान में रखा धान और पुआल जलकर राख हो गया। दमकल और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 15 Feb 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
बुंडू में तीन किसानों के खलिहान में लगी आग

बुंडू, संवाददाता। प्रखंड के बाघाडीह गांव में कलेवर महतो के घर में खिड़की दरवाजा की वेल्डिंग करने के दौरान आग छिटकने से तीन खलिहान में आग लग गई। घटना शनिवार की शाम लगभग 5:30 बजे की है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि दमकल को अगलगी की जानकारी दी गई है। दमकल और ग्रामीण के सामूहिक प्रयास से आग पर शाम सात बजे काबू पाया गया। आग लगने से कलेवर महतो, बाउरी महतो और मृत्युंजय महतो के खलिहान में रखे धान और पुआल जलकर राख हो गए। इससे पहले बुंडू फायर ब्रिगेड के इंचार्ज प्रज्ञानंद कुंवर ने बताया कि आग बुझाने के लिए रांची से भी फायर ब्रिगेड की एक और गाड़ी बुलाई गई है। आग बुझाने में समय लग रहा है क्योंकि दमकल को आठ किमी दूर बुंडू से पानी लाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें