हत्या की दर्ज हुई प्राथमिकी, दोस्तों पर नीरज को डूबने का आरोप
तुपुदाना के बालसिरिंग पहाड़ा स्थित ब्लू वाटर प्वाइंट नामक जलाशय में डूबने से छात्र नीरज तिर्की की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूनम तिर्की ने तुपुदाना ओपी में नीरज के छह दोस्तों...
तुपुदाना के बालसिरिंग पहाड़ स्थित ब्लू वाटर प्वाइंट नामक जलाशय में डूबने से छात्र नीरज तिर्की की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूनम तिर्की ने तुपुदाना ओपी में नीरज के छह दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि नीरज को उसके दोस्तों ने जलाशय में धकेल दिया था, जिससे उसकी मौत हुई है। आवेदन में कहा गया है कि नीरज तैरना नहीं जानता था। पानी से वह डरता भी था। इधर, तुपुदाना ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि चार दिन पहले नीरज अपने छह दोस्तों के साथ वाटर प्वाइंट जलाशय घूमने के लिए गया था। वह अपने दोस्त अंशुल के साथ पानी में नहाने के लिए उतर गया। गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गया। अगले दिन गुरुवार को उसका शव जलाशय से निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव परिजनों को सौंप दिया था। नीरज मनन विद्या स्कूल के 12वीं का छात्र था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।