टीचर नीड असेसमेंट में 6000 शिक्षकों को अंतिम मौका
टीएनए में शामिल नहीं हुए तो होगी कार्रवाई, 4000 शिक्षकों का नहीं हुआ है निबंधन, 2032 शिक्षकों ने निबंधन के बाद भी नहीं दी टीचर नीड एसेसमेंट परीक्षा, प

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में टीचर नीड असेसमेंट में 6000 शिक्षकों को अंतिम मौका दिया जा रहा है। अगर पांच मई को टीचर नीड असेसमेंट में शामिल नहीं हुए तो उन पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। राज्य में 4000 ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने अभी तक टीएनए के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया है। वहीं, 2032 शिक्षक वैसे हैं, जो 24 से 29 अप्रैल के बीच हुए टीएनए में शामिल नहीं हुए हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् ने इसे गंभीरता से लिया है। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने जिलों को निर्देश दिया है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर 4000 शिक्षकों ने टीएनए के लिए निबंधन नहीं किया, जबकि निर्धारित तिथि में आयोजित टीएनए में भी 2032 शिक्षक मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंचे।
यह खेदजनक और गंभीर मामला है। जिन शिक्षकों का निबंधन नहीं हुआ है उनका तीन मई तक निबंधन हो और पांच मई को इनके साथ-साथ छूटे हुए शिक्षकों का भी टीएनए आयोजित किया जाए। निदेशक शशि रंजन ने कहा कि यह शिक्षकों के लिए अंतिम मौका होगा। अगर इसमें शिक्षक निबंधन नहीं कराते हैं या टीएनए में शामिल नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तीन मई तक शिक्षक निबंधन करा सकेंगे। चार मई तक जिलों को टीएनए में शामिल होने वाले शिक्षकों की लिस्ट सौंप दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।