Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFestive Preparations for Teej Women Throng Markets for Sarees and Jewelry in Ranchi

हरितालिका तीज व्रत की खरीदारी को बाजार में रही चहल-पहल

रांची में तीज व्रत के लिए सुहागिनें तैयारी कर रही हैं। बाजारों में महिलाओं की भीड़ दिख रही है जो साड़ियों, इमिटेशन ज्वेलरी और पूजा सामग्री की खरीदारी कर रही हैं। डिजाइनर साड़ियों की मांग अधिक है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 5 Sep 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। तीज व्रत को लेकर गुरुवार को शहर में सुहागिनें तैयारी में जुटी रहीं। घरों में ठेकुआ के साथ पेडकिया आदि पकवान बनाए जा रहे हैं। परिवार की महिला सदस्य हाथों में मेहंदी रचा रहीं हैं। वहीं बाजार में व्रत को लेकर खरीदारी व्रत के एक दिन पहले चहल-पहल बढ़ी रही। शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र अपर बाजार, शास्त्री मार्केट, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, सोनार पट्टी, महावीर चौक, मेन रोड में साड़ी की दुकानों में व्रतियों की भीड़ दिखी। इस क्षेत्र की दुकानों में महिलाओं ने अपनी पसंद की साड़ी आदि की खरीदारी की। रंगरेज गली एवं इसके आसपास की कई शृंगार प्रसाधन की दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ दिन भर खरीदारी के लिए जुटी रही। साज-शृंगार के लिए महिलाओं ने इमिटेशन ज्वेलरी के अलावा शृंगार प्रसाधनों की खरीदारी की। महावीर चौक समेत शहर के अन्य इलाकों रातू रोड, हरमू रोड, अरगोड़ा, हिनू, डोरंडा, धुर्वा, चुटिया, कांके रोड, बरियातू, बूटी मोड, नामकुम, टाटीसिलवे में सुहागिनों ने पूजा की दुकान से तीज व्रत की बांस से बनी डालिया एवं पूजन सामग्री की खरीदारी की। वहीं हाथों में मेहंदी रचाने को लेकर रंगरेज गली में महिलाओं की देर शाम तक कतार दिखी। महावीर चौक पर अनारसा, पेडिकया एवं ठेकुआ की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ दुकानों के बाहर जमी रही।

डिजाइनर साड़ियों की मांग सबसे ज्यादा

तीज को लेकर महिलाओं के बीच डिजाइनर साड़ियों की मांग सबसे ज्यादा है। बाजार में तीन सौ से लेकर डेढ़ हजार रुपए मूल्य तक की मूंगा-कोटा, जरी, जयपुरी, मल्टी कलर, एप्लिक आदि डिजाइनर साड़ियां उपलब्ध हैं। इससे ऊपर के रेंज में बूटिक एवं विशेष जरी काम की साड़ियां महिलाएं खरीद रही हैं। अपर बाजार के श्रद्धानंद रोड में साड़ियों के थोक विक्रेता संचालकों के मुताबिक नव विवाहिताओं में मनपसंद साड़ियों की खरीदारी को लेकर ज्यादा उत्साह है।

शृंगार प्रसाधन की बिक्री में तेजी

शहर के बाजार में शृंगार प्रसाधन की बिक्री में शनिवार से तेजी आयी है। अपर बाजार के रंगरेज गली, गांधी चौक एवं इसके आसपास कॉस्मेटिक आइटम्स की दुकानों में दिन भर महिलाओं की भीड़ जुटी रही। महिलाएं व्रत के दौरान हाथों में पहनने के लिए लहठी, इमिटेशन ज्वेलरी के अलावा चूड़ी-बाला आदि की खरीदारी कर रही हैं। गले के लिए मोतियों की माला, डिजाइनर इयर रिंग समेत शंखा-पाला की भी बिक्री ज्यादा हो रही है।

कुंदन हार और हाई एंटिक जेवर की मांग ज्यादा

तीज पर कुंदन हार और हाई एंटिक जेवर की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा महिलाएं कोयम्बटूर का झुमका, राजकोट का ईयर एवं फिंगर रिंग, मुंबई के फैंसी आइटम की खरीदारी में ज्यादा रूचि दिखा रहीं है। लाईट वेट गहनों की खरीदारी का बड़ा वर्ग है। जो बजट के मुताबिक जेवरों की खरीदारी करते हैं। दुकानदार मांग के अनुरूप लाइट वेट गहनों की पूरी शृंखला के साथ बाजार में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें