नामकुम में हिंसक जानवर के डर से दहशत के साए में जी रहे ग्रामीण
नामकुम के बंधुवा, हुआंगहातू और रूडूंगकोचा के जंगलों में शेर के आने की सूचना से ग्रामीण दहशत में हैं। कई मवेशियों की मौत और गायब होने के बाद लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं। विधायक ने सुरक्षा के लिए...

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के बंधुवा, हुआंगहातू और रूडूंगकोचा के जंगलों में हिंसक जानवार आने की जानकारी मिलने पर आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण दहशत के साए में जीने के लिए मजबूर हैं। ज्ञात हो कि गुरुवार को जंगल में बकरी और बैल चराने गई महिलाओं ने शेर देखने का दावा किया था। उसके बाद से गांव के मवेशियों का गायब होना और मृत पाए जाने से ग्रामीणों को विश्वास हो गया है कि जंगल में शेर आया है। शुक्रवार को सोमा उरांव का बैल मृत पाया गया था और रविवार को रायसा रोड़े मुंडा का बैल मृत मिला। क्षेत्र में डर का ऐसा माहौल है कि शाम ढलते ही लोग घर के मुख्य दरवाजा को बंदकर अंदर खुद को कैद कर ले रहे हैं।
बच्चों को अकेले बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है इससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वहीं ग्रामीण सुरक्षा के लिए हाथ में टांगी, तलवार, फरसा और दौली पास में रख रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक राजेश कच्छप ने ग्रामीणों, पुलिस और वन विभाग के साथ बैठक कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। हालांकि पुलिस और वन विभाग की रेस्क्यू टीम लगातार जंगल में घूम रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।