मांडर में सड़क हादसा, पुरुलिया के युवक समेत दो की मौत
मांडर थाना चौक के पास एक युवक हरेलाल महतो को बाइक सवार लकी लोहरा ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हरेलाल पुरुलिया से ऐतिहासिक पड़हा जतरा में शामिल होने आया था। लकी को गंभीर चोटों के बाद...
मांडर, प्रतिनिधि। मांडर थाना चौक के पास बस से उतरकर सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। बताया जाता कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से 35 वर्षीय हरेलाल महतो अपने एक दोस्त के बुलाने पर मुड़मा में लगनेवाले ऐतिहासिक पड़हा जतरा में शामिल होने आया था, उसका दोस्त काठीटांड़ के एक होटल में काम करता है। मांडर थाना चौक पर बस से उतरकर हरेलाल सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार 17 वर्षीय लकी लोहरा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पार कर रहे हरेलाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक सवार लकी भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लकी को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार मांडर के बरहे गांव का निवासी था। हादसे के बाद पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
दो भाइयों में छोटा था लकी
लकी लोहरा दो भाइयों में छोटा था। सातवीं तक पढ़ने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बरहे गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचे। लकी की मां अस्पताल परिसर में ही बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वहीं उसके पिता और बूढ़े दादा की भी हालत खराब थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।