कौशल विकास के क्षेत्र में एसजीआरएस कर रहा है उत्कृष्ट कार्य : अविनाश
मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों ने फैशन शो का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अविनाश कृष्णा ने टाटीसिलवे के एसजीआरएस कौशल क्षेत्र में...
नामकुम, संवाददाता। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, मेगा स्किल सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बनाए गए परिधान का प्रयोग किया गया। फैशन शो में मुख्य अतिथि जिला के कौशल विकास पदाधिकारी अविनाश कृष्णा ने कहा कि टाटीसिलवे का एसजीआरएस कौशल के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहा है। वहीं एसजीआरएस के चेयरमैन कुलवंत सिंह सलूजा ने कहा कि सरकार के सहयोग से झारखंड के युवाओं को एसजीआरएस उज्ज्वल भविष्य बनाने का काम कर रहा है। मौके पर निदेशक हरनाम सिंह, प्रोजेक्ट इंचार्ज हरिओम शर्मा, प्लेसमेंट इंचार्ज हम्माद दानिश, केंद्र प्रबंधक प्रियंका कुमारी और एसजीआरएस के सभी सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।