ठाकुरगांव की सब्जियां रक्षा राज्यमंत्री के माध्यम से लद्दाख भेजी गई
किसान उत्पादक संगठन ठाकुरगांव के किसानों ने रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के माध्यम से लद्दाख में तैनात भारतीय जवानों के लिए सब्जियां भेजी। इसमें फूलगोभी, पत्तागोभी, फ्रेंचबीन, सेम, पालक और अदरक शामिल...
बुढ़मू, प्रतिनिधि। लद्दाख में तैनात भारतीय जवानों के लिए किसान उत्पादक संगठन ठाकुरगांव के किसानों ने रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के हाथों अपने खेत में उपजायी सब्जियां भेजी। मंगलवार को ठाकुरगांव में संजय सेठ ने कुम्हार भाइयों से मुलाकात कर मिट्टी का दीया और खिलौना आदि का अवलोकन किया और कहा कि दीपावली में अधिक से अधिक हस्तनिर्मित मिट्टी के दीया का उपयोग करें। इसके बाद किसान उत्पादक संगठन ठाकुरगांव के कार्यालय गए। कार्यालय में किसानों से बातचीत के दौरान बताया कि आज रात वे लद्दाख जा रहे हैं तब किसानों ने लद्दाख में तैनात जवानों के लिए फूलगोभी, पत्तागोभी, फ्रेंचबीन, सेम, पालक और अदरक भेंट की। संजय सेठ ने बताया कि लद्दाख में भारतीय जवानों को हरी सब्जी नहीं मिलती है और वे माइनस 30 डिग्री तापमान में देश की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।