Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFamily Demands Refund After Woman Dies at Medanta Hospital Following 26 Days of Treatment

मेदांता अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

मेदांता अस्पताल में 26 दिनों से भर्ती महिला मालती रानी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया और 16 लाख रुपये की वापसी की मांग की। मालती ने 13 दिसंबर 2024 को एक बच्चे को जन्म दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 9 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

ओरमांझी, प्रतिनिधि। मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को 26 दिनों से भर्ती महिला मालती रानी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और इलाज के दौरान खर्च किए गए 16 लाख रुपये वापस करने की मांग की। मालती रानी हजारीबाग के किरीगड़ा निवासी भूनेश्वर महतो की पत्नी थीं। 13 दिसंबर 2024 को रामगढ़ के तिरुपति नर्सिंगहोम में ऑपरेशन से उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। नर्सिंगहोम ने बेहतर इलाज के लिए परिजनों को मालती को मेदांता अस्पताल ले जाने की सलाह दी। 22 दिसंबर को परिजनों ने मालती को जॉन्डिस, शुगर और बीपी की समस्या के चलते मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान अस्पताल ने 16 लाख रुपये का बिल बनाया। गुरुवार को मालती ने दम तोड़ दिया।

मौत के बाद अस्पताल का 2.47 लाख रुपये बकाया था

महिला की मौत के बाद अस्पताल का 2.47 लाख रुपये का बकाया था, जिसे हंगामा के बाद अस्पताल प्रबंधन ने माफ कर दिया। इसके बावजूद परिजन इलाज में बरती गई लापरवाही और अनावश्यक दवाओं के इस्तेमाल पर सवाल उठाते रहे। परिजनों ने 16 लाख रुपये की वापसी की मांग की। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मालती रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया। पुलिस ने परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच सुलह कराने का प्रयास किया।

99999999999999

महिला की मौत के बाद परिजनों में मेदाता अस्पताल में जमकर बवाल काटा

इलाज का पैसा वापस करने की की मांग

26 दिन से मेदांता में चल रहा था इजाल

ओरमांझी, प्रतिनिधि। मेदांता अस्पताल में 26 दिनों चल रही महिला का इलाज के दौरा गुरूवार को मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर गलत तरीके से इलाज करने और अस्पताल द्वारा इलाज के लिया गया पैसे की वाससी की मांग को लेकर मजकर बबाल काटा। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है। मृतक महिला मालती के शव को पोस्टमाटर्म के लिए रिम्स भेजा।

घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के किरीगड़ा नीवासी भूनेश्वर महतो की पत्नी मालती राणी का रामगढ के तीरूपति नामक नर्सिंग होम में 13 दिसंबर 2024 को आपरेशन से एक बच्चा जन्द दी। बच्चे के जन्म के बाद मालती का हालत खराब होने लगी। उसे देखते हुए तीरूपती नर्सिग होम के लोगों ने बेहतर इलाज के लिए परिजनों को मेदांता अस्प्ताल ले जाने को कहा। जहां 22 दिसंबर को परिजनों ने जोंडीस ,सूगर बीपी यादि बीमारी को लेकर मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया। गुरूवार को उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होने के समय अस्पताल का 2.47 लाख रूपया बकाया था। जिसे हो हल्ला होने पर अस्तपाल प्रबंधन ने छोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने इलाज के दौरान क्या-क्या दवा दिया गया। इतना पैसा कैसे हुआ। 16 लाख रूपया जमा किए है वह वापस करों की मांग करने लगे। प्रबंधन और पुलिस को लोग समझा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें