Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsExtortion Demand by PLFI from BJP Leader in Ranchi Raises Concerns

भाजपा नेता रमेश सिंह से पीएलएफआई ने मांगी रंगदारी

रांची में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने भाजपा नेता और बिल्डर रमेश सिंह से रंगदारी मांगी है। रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें फोन पर धमकी दी गई थी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 03:09 AM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। रांची में उग्रवादी संगठन अपने वर्चस्व को बनाने के लिए अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों से रंगदारी मांग रहे हैं। ताजा मामले में पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन की ओर से भाजपा नेता एवं बिल्डर रमेश सिंह से रंगदारी की मांग की गई है। भाजपा नेता ने इस संबंध में सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार को उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने कॉल किया। उसने खुद को पीएलएफआई संगठन से जुड़े होने की बात कही। उसने धमकी दी कि संगठन के कमांडर के अलावा सदस्यों की नजर उन पर है। वह संगठन को सहयोग करें। संगठन भी आपको सहयोग करेगा। फोन करने वाले शख्स ने सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ संगठन की ओर से कार्रवाई करने की धमकी तक दी। इधर, प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। आरोपियों का पता लगाने के लिए टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है। फोन नंबर की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें