कोविड टीका लेने आए बुजुर्गों से जाना अनुभव, गुलाब देकर किया सम्मानित
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के समन्वयक संजय कुमार ने डोरंडा स्थित रिसालदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में...
रांची। वरीय संवाददाता
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के समन्वयक संजय कुमार ने डोरंडा स्थित रिसालदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। टीकाकरण केंद्र पहुंचे बुजुर्गों से टीका लेने के बाद उनका अनुभव पूछा गया, साथ ही टीकाकरण टीम के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान बुजुर्गों का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया गया। संजय कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में आए लाभार्थियों तथा उनके सहयोगियों से अपील की कि अपने आसपास के पात्र लोगों के बीच भी टीकाकरण को लेकर अपने अनुभव साझा करें और उन्हें जागरूक कर टीका लेने के लिए टीकाकरण केंद्र भेजें। बताया कि वर्तमान में जिला प्रशासन की ओर से जिले के कुल 28 केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा (जिनमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 14 तथा शहरी क्षेत्र में 14 केंद्रों पर) नि:शुल्क उपलब्ध है।
ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा रांची शहर में सदर अस्पताल, आईएएस क्लब, रिम्स, रिसालदार, सामुदायिक भवन अशोक नगर, मेकॉन, पुलिस लाइन, नगर निगम आदि केंद्रों पर नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।