नामकुम में घर में घुसकर छह लोगों से मारपीट, केस दर्ज
नामकुम के हुरदा गांव में इथियल टोप्पो ने 10 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों ने लाठी, डंडे और लोहे की छड़ लेकर इथियल और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया। पुलिस ने...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुरदा गांव निवासी इथियल टोप्पो ने अपने ही गांव के 10 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने की प्राथमिक दर्ज कराई है। घटना गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है। थाने में दिए आवेदन में इथियल ने बताया है कि रोहित टोप्पो, घसनी टोप्पो, शिबू टोप्पो, वीनिता टोप्पो और सुमन टोप्पो सहित 10 आरोपी लाठी, डंडे और लोहे की छड़ लेकर घर में घुसे और उन्हें तथा उनके परिवार के अन्य पांच सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उनकी खतियानी जमीन पर बनी घेराबंदी भी तोड़ दी और धमकी दी कि यदि दोबारा घेराबंदी करोगे तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इस संबंध में थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि इथियल के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।