Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsEmotional and Creative Celebrations on Mother s Day at Murhu Coaching Center

मुरहू में मातृ दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित

मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में मातृ दिवस पर पेंटिंग, कविता, ग्रीटिंग्स, निबंध और संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने मां के त्याग और प्रेम को दर्शाते हुए भाषण दिए। संस्थान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
मुरहू में मातृ दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित

मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर भावनात्मक और रचनात्मक वातावरण देखने को मिला। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए पेंटिंग, कविता, ग्रीटिंग्स, निबंध और संगीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषणों में उभरी मां की ममता की छवि: कार्यक्रम में सेजल, जिया, सुनीता और करमसिंह ने अपने भाषणों के माध्यम से मां के त्याग, प्रेम और स्नेह का मार्मिक चित्रण किया। उन्होंने मां के जीवन में योगदान और उनके महत्व को शब्दों में पिरोकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। मां का स्थान सर्वोपरि : सकलदीप भगत संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृ दिवस मनाने की शुरुआत एना जार्विस नामक अमेरिकी महिला ने की थी और 9 मई 1914 को अमेरिका में यह दिवस आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि मां ईश्वर की साक्षात प्रतिमूर्ति होती हैं। उनका स्थान संसार में सर्वोच्च है। यह सम्मान सिर्फ एक दिन नहीं, हर दिन मिलना चाहिए। मां को समर्पित पेंटिंग और ग्रीटिंग्स: छात्रों ने अपने हाथों से सुंदर पेंटिंग्स और ग्रीटिंग्स बनाकर अपनी माताओं को समर्पित किए और उनसे आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में केक काटकर इस खास दिन को उत्सव का रूप दिया गया। शिक्षिकाओं की रही सक्रिय भागीदारी: कार्यक्रम में शिक्षिका सावित्री और रिया भी मौजूद थीं। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और मातृ दिवस की महत्ता को समझाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें