हाथियों का झुंड पहुंचा चिटवादाग, मची हड़कंप
तुपुदाना के चिटवादाग में बीते सोमवार की देर रात हाथियों के झुंड पहुंचने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। लोग अपने घरों से निकल गए। हाथियों के भगाने के लिए गांव के आसपास इलाके में आग लगाकर टीना पीटने...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 27 Oct 2020 10:30 PM
तुपुदाना के चिटवादाग में सोमवार की देर रात अचानक हाथियों का झुंड पहुंच गया। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से निकल गए। हाथियों को भगाने के लिए गांव के आसपास इलाके में आग लगाकर लोहे का टीन पीटने लगे।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। पटाखा फोड़ने के बाद हाथियों का झुंड चिटवादाग से हटा। बताया जा रहा है कि हाथियों ने किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया। इसी क्रम में वन विभाग की ओर से हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों के बीच पटाखे का भी वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।