Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElectricity will be closed from Hatia Grid on September 12-14

12-14 सितंबर को हटिया ग्रिड से बंद रहेगी बिजली

आगामी 12 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक हटिया ग्रिड से आधी रांची सहित आसपास इलाके में बिजली आपूर्ति बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 10 Sep 2020 03:04 AM
share Share
Follow Us on

आगामी 12 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक हटिया ग्रिड से आधी रांची सहित आसपास इलाके में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान भारत सरकार द्वारा सम्पोषित पीएसडीएफ योजना के अंतर्गत झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के विभिन्न ग्रिड सब स्टेशनों का अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में हटिया ग्रिड के 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर से बिजली बंद रखी जाएगी। जो 12 सितंबर की सुबह आठ बजे से लेकर 14 सितंबर की सुबह 8 बजे तक बंद रहेगी। इस शर्ड डाउन की अवधि में रातू, पिस्का, धुर्वा, पुंदाग, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, तुपुदाना के अलावा बेड़ों, नगड़ी, मांडर सहित आसपास के इलाके में पूरी तरह बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान बड़ी आबादी बाधित बिजली से प्रभावित न हो। इसके लिए बिजली वितरण निगम के माध्यम से वैकल्पिक स्रोतों से बिजली देने का प्रयास किया जाएगा। फिर भी बड़ी आबादी को इस अवधि में बाधित बिजली से रुबरु होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें