नामकुम में चार लोगों के खिलाफ 40 हजार रुपये जुर्माना
नामकुम के विभिन्न मुहल्लों में बिजली विभाग के सहायक अभियंता बिरसा उरांव के नेतृत्व में छापेमारी की गई। महुआटोली और कोचाटोली में बिजली चोरी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया, जिन पर 10-10 हजार रुपये का...
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में मंगलवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता बिरसा उरांव के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान महुआटोली में संतोष महली, माइकल जोसेफ मिंज और कोचाटोली में बलदेव बड़ाइक के घर छापेमारी कर मीटर के पहले लाइन बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया और नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं नामकुम स्टेशन के पास तेजस रेस्टुरेंट के बगल में उत्तम कुमार के घर छापेमारी कर 9500 रुपये जुर्माना लगाया गया। इस मामले में थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि जेई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।