हरमू में स्थानीय खराबी को लेकर चार घंटे बिजली बाधित
हरमू इलाके में स्थानीय खराबी को लेकर सोमवार को करीब चार घंटे बिजली बाधित रही। यह समस्या शाम में हुई इस कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हुई। स्थानीय...
रांची। संवाददाता
हरमू इलाके में स्थानीय खराबी को लेकर सोमवार को करीब चार घंटे बिजली बाधित रही। यह समस्या शाम में हुई इस कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर बिजली कर्मियों ने करीब 15-15 मिनट के अंतराल पर मरम्मत कर बिजली बहाल की। मिली जानकारी के अनुसार, हरमू में करीब 15-20 घरों में बिजली आपूर्ति ठप होने की समस्या रही।
उधर, केतारी बागान में सुबह से लो वोल्टेज की समस्या रही। पिछले दिन अतिरिक्त 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था, परंतु दोबारा उपभोक्ताओं ने शिकायत शुरू कर दी कि लो वोल्टेज बिजली आपूर्ति हो रही है। जानकारी दी गई कि एलटी लाइन में काम होने के कारण यह समस्या हुई थी, जिसे बाद में दुरुस्त कर लिया गया। दूसरी ओर रविवार को मरम्मत कार्य की वजह से 22 केवी नामकुम फीडर से दोपहर एक बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली काटने की सूचना दी गई थी, परंतु निर्धारित समय से पूर्व ही चुटिया इलाके में सुबह 11 बजे ही बिजली काट दी गई। जिस कारण लोगों को दैनिक कार्य निपटाने में समस्या आई। करीब तीन घंटे केतारी बागान जाने वाली सड़क से लेकर रेल फाटक के मोहल्लों को तीन घंटे बाधित बिजली से रूबरू होना पड़ा। मरम्मत कार्य से प्रभावित होने वाले इलाकों में नामकुम बाजार, नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया, नामकुम स्टेशन, केतारी बागान समेत आसपास के इलाके शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।