दुर्गा पूजा को लेकरर बिजली का कंट्रोल रूम का गठन
दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति हो। इसके लिए बुधवार को नियंत्रण कक्ष का गठन किया। जिसके मोबाइल नंबर 9431135682 में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति...
दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति हो, इसके लिए बुधवार को नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया। नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9431135682 पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नियंत्रण कक्ष तीन शिफ्टों में चलेगा। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 2.20 बजे तक। दूसरी पाली दोपहर 2.20 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे और तीसरी पाली रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक होगी।
कंट्रोल रूम गुरुवार से 25 अक्टूबर तक कार्य करेगा। इसको लेकर विभिन्न पालियों के लिए कर्मचारियों की भी तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक पाली में तीन लोग मौजूद रहेंगे। नियंत्रण कक्ष विद्युत कार्यपालक अभियंता एमआरटी प्रमंडल रांची के कमलेश मीणा के नियंत्रण में कार्य करेगा। कुल 36 कर्मचारी अलग-अलग समय में निर्धारित तिथि में अपना योगदान देंगे।
सात क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर बदले गए :
रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के द्वारा 7 जगहों पर जले-क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को बुधवार को बदला गया। बेड़ो, ओरमांझी, सिरम टोली, सिल्ली में सौ केवीए की क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया, जबकि कांके, तमाड़ और अड़की में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया।
15 पूजा पंडालों को दिया गया अस्थायी कनेक्शन :
बिजली कर्मचारियों ने अभियान चलाकर 15 पूजा पंडालों को अस्थायी कनेक्शन दिया। इनमें कोकर डिविजन में 6, रांची सेंट्रल में 3, न्यू कैपिटल डिविजन में 2 और डोरंडा डिविजन में 2 पंडालों को कनेक्शन दिया। इसके अलावा रांची इस्ट डिविजन और रांची वेस्ट डिविजन में 1-1 पंडाल में बिजली का अस्थायी लाइन मुहैया कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।