Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीElectrician dies due to electric shock case on three

करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, तीन पर केस

बिरसा चौक स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के सामने साइन बोर्ड लगाने का काम कर रहे बिजली मिस्त्री मो अंसार खान की करंट लगने से मौत हुई मौत के मामले में तीन ठेकेदारों पर केस दर्ज किया गया है। मृतक के पिता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 Oct 2020 09:51 PM
share Share

बिरसा चौक स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के सामने रविवार को साइन बोर्ड लगाने का काम कर रहे बिजली मिस्त्री मो अंसार खान की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में तीन ठेकेदारों पर केस दर्ज किया गया है। मो अंसार खान के पिता के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में संदीप कुमार सिंह, मनोज झा और अशोक झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पिता का आरोप है कि बिना सुरक्षा दिए ही उक्त ठेकेदारों ने बिजली के पोल पर उनके पुत्र को काम करने के लिए चढ़ा दिया। लाइन चालू होने की वजह से उसे करंट लगा, जिससे उसकी मौत हुई। गौरतलब हो कि अंसार खान तीन मजदूरों के साथ बिजली के खंभों में साइन बोर्ड लगा रहा था। इसी दौरान होटल के सामने ट्रांसफार्मर के पास साइन बोर्ड लगाने के दौरान उसे करंट लग गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल जगन्नाथपुर थाना में किसी तरह का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें