आदर्श आचार संहिता को लेकर एसडीएम ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की
बुंडू में, निर्वाची पदाधिकारी किस्टो बेसरा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को शांति से संपन्न कराना था। सभी पार्टियों को आदर्श आचार संहिता का...
बुंडू, संवाददाता। तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह बुंडू अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो बेसरा ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को शातिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राजनीतिक पार्टियों को जरूरी निर्देश दिए गए। निर्वाची पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को निर्भीक और स्वतंत्र रूप से मतदान कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता छवि बारला, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजलि मेहता भी उपस्थित थीं। राजनीतिक दलों की ओर से भाजपा आलोक दास, कांग्रेस से मनोहर प्रसाद महतो, भाजपा हर्षवर्धन शर्मा, जनता दल यूनाइटेड के रोशन महतो, आजसू पार्टी के भयभंजन महतो, हरिहर महतो, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से दिवाकर मुंडा, रंजीत मोदक, भाकपा माले से गौतम मुंडा और जगमोहन महतो आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।