मांडर में सुरसा अंजुमन कमेटी का चुनाव संपन्न
मांडर में सुरसा अंजुमन इस्लामिया के नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। चुनाव कमेटी के सदस्यों शाकिर इस्लाही, शमीम अख्तर और अमानुल्लाह अंसारी की देखरेख में अजबुल अंसारी को सदर, अबु सुफियान को नायब सदर,...
मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुरसा अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों का चयन गुरुवार को बैठक के दौरान किया गया। चुनाव कमेटी के सदस्य शाकिर इस्लाही, शमीम अख्तर, अमानुल्लाह अंसारी की देखरेख में कराया गया। इस चुनाव में अजबुल अंसारी सदर, अबु सुफियान नायब सदर, एकराम हुसैन सेक्रेट्री, तनवीर आलम नायब सेक्रेट्री और संजर अली खजांची चुने गए। मौके पर प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर नूरुल्लाह हबीब नदवी, अमानत अंसारी, अंजुमन इस्लामिया मुड़मा के सदर सिद्दीक अंसारी, अंजुमन इस्लामिया मेशाल के सदर अब्दुल जलील नदवी, नेसार अख्तर, आलम अंसारी, हारिस अंसारी, अब्दुल मन्नान, मोबिन अंसारी जुनैद अंसारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।