Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsElderly Woman Killed in Car Accident in Namkum - Demands for Action Against Driver

नामकुम में कार की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

नामकुम के सामलौंग में 75 वर्षीय मार्गरेट रुंडा की एक कार की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार सुबह हुई। पुलिस ने बताया कि कार पहले से खड़ी थी और चालक ने वृद्धा को नहीं देखा। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 2 Dec 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सामलौंग में एक कार की चपेट में आने से 75 वर्षीय वृद्धा मार्गरेट रुंडा की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे की है। कार चुटिया की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार कार वहां पहले से खड़ी थी। मार्गरेट खिसकते हुए कार के पास आ गई थी और चालक वृद्धा को देख नहीं पाया और वृद्धा को कार से कुचलते हुए निकल गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस कार जब्त कर थाना ले आई। आसपास के लोगों ने कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें