नशे में धुत्त चालक ने ऑटो-कार में मारी टक्कर, वृद्ध की मौत
रांची के धुर्वा थाना के पास एक नशे में धुत्त स्कॉर्पियो चालक ने बुजुर्ग बीमा लोहरा (60) की टक्कर मारने से मौत हो गई। बीमा ऑटो चला रहे थे और महिला यात्री का इंतजार कर रहे थे। घटना के बाद चालक को...

रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा थाना के पास स्कॉर्पियो चालक द्वारा जोरदार टक्कर मारने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। नशे में पूरी तरह धुत्त चालक ने इस बीच कई वाहनों को भी टक्कर मारी। सोमवार को हुई इस घटना में मृतक की पहचान खूंटी निवासी बीमा लोहरा (60) के रूप में हुई है। लटमा रोड में रहने वाले बीमा रांची में ऑटो चलाकर परिवार को पाल रहे थे। हालांकि पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि वृद्ध ऑटो में महिला यात्री को बैठाकर अन्य लोगों का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच काफी तेजी से स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार धक्का मारा।
इससे वृद्ध और एक महिला दूर जा गिरे। इस दौरान आरोपी ने भागने के चक्कर में आगे जाकर कार को चपेट में लेते हुए चालक को चोटिल कर दिया। कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। लोगों ने चालक को जमकर पीटा घटना से नाराज लोगों ने खदेड़कर आरोपी चालक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद धुर्वा थाने को सौंप दिया। पुलिस ने महिला समेत दो लोगों का प्राथमिक उपचार कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।