बुढ़मू में बुजुर्ग की मौत पर बवाल, सड़क जाम
बुढ़मू गांव में 75 वर्षीय अफजल अंसारी की मौत पर बवाल हुआ। परिवार ने संजय साहू पर हत्या का आरोप लगाया। संजय और अफजल के बीच दीवार के प्लास्टर को लेकर विवाद था। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी, बाद में पुलिस...

बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बुढ़मू गांव में गुरुवार की दोपहर 12 बजे एक बुजुर्ग की मौत को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बुजुर्ग 75 वर्षीय अफजल अंसारी की मौत पर एक पक्ष ने बुढ़मू-रांची मुख्य पथ एक बजे से शाम चार बजे तक जाम कर दिया। बताया जाता है कि प्रखंड के उमेडंडा निवासी संजय साहू बुढ़मू चौक के पास जमीन खरीदकर घर बनाया था। उनके घर से सटे अफजल अंसारी का भी मकान है। दोनों के घरों की दीवार सटी है। संजय के घर के पीछे की दीवार पर प्लास्टर करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।
कई बार स्थानीय लोगों ने दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया, परंतु असफल रहे। अफजल का परिवार अपने घर की तरफ से संजय को दीवार पर प्लास्टर नहीं करने देने पर अड़ा था। गुरुवार को लगभग 11 बजे संजय कुछ लोगों के साथ पुनः अपने घर की नापी और प्लास्टर करने गया इसी दौरान बुजुर्ग अफजल और उसके परिजनों से बहस हो गई और विवाद में अफजल अंसारी की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर सैकड़ों महिला-पुरुष लाठी, डंडा के साथ थाना पहुंच गए। बुढ़मू थाना के सामने बुढ़मू-ठाकुरगांव और बुढ़मू-मांडर मुख्य पथ जाम कर दिया। जाम से दोनों ओर वाहनों की लगभग दो किमी तक कतार लग गई। इससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण बुजुर्ग की मौत को हत्या का मामला बताते हुए संजय के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र शमीम अंसारी ने थाना में लिखित आवेदन देकर संजय साहू पर अपने पिता के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के आश्वासन पर हटा जाम बुढ़मू में बवाल की सूचना पर डीएसपी रामनारायण चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर एसएन चौधरी, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, बीडीओ धीरज कुमार, बुढ़मू और मांडर थानेदार समेत अन्य अधिकारियों ने सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों से वार्ता की। डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि यदि बुजुर्ग की हत्या हुई है तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा परिजनों और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराने तथा पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराने का आश्वासन के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद जाम हटाया। आरोपी ने बुजुर्ग की हत्या से किया इनकार बुजुर्ग की मौत के मामले में आरोपी संजय साहू ने कहा कि दीवार के प्लास्टर को लेकर उसका पड़ोसी अफजल के परिजनों से कई बार विवाद हुआ था। उसने गुरुवार को भी अफजल से बहस होने की बात स्वीकार की, परंतु मारपीट और बुजुर्ग की हत्या से इनकार करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस संजय से गहन पूछताछ कर रही थी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।