संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थीयों को मिला मछली पालन प्रशिक्षण
संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों के लिए मछली किसान प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र में शैक्षिक यात्रा आयोजित की गई। छात्रों ने मछली पालन से संबंधित मिट्टी और जल परीक्षण का ज्ञान प्राप्त किया। उन्हें नवीनतम...
रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मछली किसान प्रशिक्षण और अनुसंधान केंद्र (एफएफटीसी), शालीमार, रांची में शैक्षिक यात्रा सह एक्सपोजर विजिट शुक्रवार को आयोजित की गई। प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ रितेश कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में छात्र दल ने यह दौरा किया। छात्रों ने मछली पालन गतिविधि से संबंधित मिट्टी और जल परीक्षण का व्यावहारिक क्षेत्र ज्ञान प्राप्त किया। एफएफटीसी के मुख्य प्रशिक्षक डॉ प्रशांत कुमार दीपक व मत्स्य प्रसार अधिकारी रणबिजय कुमार ने वर्तमान में मछली पालन के लिए लागू सभी नवीनतम तकनीकों और राज्य में नीली क्रांति को बढ़ावा देने में मत्स्य पालन निदेशालय, झारखंड की गतिविधियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी।
एफएफटीसी के मत्स्य प्रसार अधिकारी शवन शीला हंस और मनुजश्री तिर्की ने केज कल्चर सेट अप, हैचरीज, बायोफ्लॉक यूनिट और पर्ल कल्चर यूनिट जैसी विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों को फील्ड एक्सपोजर दिया। संत जेवियर्स कॉलेज के विभिन्न विज्ञान और कला स्ट्रीम के 50 से अधिक छात्रों ने मत्स्य पालन विभाग की ओर से हाल ही में शुरू की गई पर्ल कल्चर गतिविधि के बारे में भी सीखा। इस दौरान कॉलेज की प्राध्यापक डॉ रमिता और डॉ प्रियंका भी मौजूद रहीं।
इस दौरे की सभी व्यवस्था और कार्यक्रम को सहायक निदेशक मत्स्य पालन (अनुसंधान) एफएफटीसी, गीतांजलि कुमारी की देखरेख और विशेषज्ञ मार्गदर्शन में उपलब्ध कराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।