Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीEducation Minister to Hold Talks with Jharkhand Para-Teacher Delegation on Salary and EPF Decision
पारा शिक्षकों को आज मिल सकता है तोहफा, मंत्री से वार्ता
शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम और झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को वार्ता होगी। वेतनमान के समतुल्य मानदेय और ईपीएफ पर सरकार निर्णय ले सकती है। पारा शिक्षक चार-पांच हजार...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 27 Aug 2024 09:47 PM
Share
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम और झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को वार्ता होगी। वेतनमान के समतुल्य मानदेय और ईपीएफ पर सरकार निर्णयाक फैसला ले सकती है। 14 अगस्त को हुई बैठक में 2000 मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया था, लेकिन पारा शिक्षकों ने इससे इनकार कर दिया था। चार-पांच हजार मानदेय बढ़ोतरी पर पारा शिक्षक अड़े हुए थे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बुधवार की वार्ता में बीच का रास्ता निकाल जा सकता है और पारा शिक्षकों को समतुल्य मानदेय बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।