ईडी ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के भ्रष्टाचार पर लोकपाल को लिखा पत्र
ईडी अधिकारी सोनिया नारंग ने भेजा पत्र, आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग, ईडी ने एसीबी को भी इस संबंध में पत्र लिखा था।
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के पूर्व गृह सचिव व सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का की परेशानी बढ़ सकती है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने एक्का के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए लोकपाल इंडिया को पत्र लिखा है। इससे पहले ईडी ने एसीबी को भी इस संबंध में पत्र लिखा था। लोकपाल इंडिया को 10 दिसंबर को ईडी की अधिकारी सोनिया नारंग ने पत्र भेजा है। इस पत्र में बताया गया है कि झारखंड में मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान एजेंसी ने विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी ने बताया है कि जांच के क्रम में विशाल चौधरी के सीधे संबंध राजीव अरुण एक्का के साथ मिले थे। विशाल चौधरी ने एक्का की पत्नी व उनके नजदीकी रिश्तेदारों के बैंक खातों में भी पैसे ट्रांसफर किए थे। वहीं एजेंसी ने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी भी लोकपाल इंडिया को दी है। लोकपाल में ईडी ने पत्र लिखकर सीबीआई से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
गृह विभाग समेत कई ठेकों में मदद का आरोप
ईडी ने जांच में पाया था कि राजीव अरुण एक्का ने पद पर रहते हुए विशाल चौधरी की मदद की। ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसों की उगाही के साथ साथ गृह विभाग में ठेके में भी विशाल चौधरी की मदद की गई थी। वहीं कई बैंक खातों से भी पैसों के ट्रांसफर की बात सामने आयी थी। ईडी ने इस मामले में पूर्व में एसीबी को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। लेकिन एसीबी में डेढ़ सालों से मामला विचाराधीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।