Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsED Interrogates Witness Praveen Jaiswal in Ranchi Land Scam Questions on Coercion Raised

ईडी के गवाह प्रवीण जायसवाल से जेल में पूछताछ करेगी एजेंसी

28 मार्च के समन के पूर्व कांके पुलिस ने भेजा था जेल, ईडी पर लगाया गया दबाव डालकर हस्ताक्षर कराने का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 April 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
ईडी के गवाह प्रवीण जायसवाल से जेल में पूछताछ करेगी एजेंसी

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रांची जमीन घोटाले में कांके में जमीन हड़पने से जुड़े ईसीआईआर 5/24 के गवाह प्रवीण जायसवाल से ईडी जेल में पूछताछ करेगी। कांके अंचल के पूर्व सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी को प्रवीण के बयान के आधार पर ही चार्जशीटेड किया गया था। ईडी ने प्रवीण को 28 मार्च को समन देकर एजेंसी में पूछताछ के लिए बुलाया भी था, लेकिन इससे पूर्व ही कांके पुलिस ने 19 मार्च को दर्ज जमीन फर्जीवाड़े के केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ईडी ने प्रवीण जायसवाल का बयान दर्ज कराने के लिए ईडी की विशेष अदालत से जेल में पूछताछ की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलने के बाद एजेंसी के असीस्टेंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी जेल जाकर प्रवीण जायसवाल से पूछताछ करेंगे।

कांके थाने द्वारा लिए गए स्वीकारोक्ति बयान में ईडी पर सवाल

कांके थाने में गिरफ्तारी के बाद थाने में दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में ईडी की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। प्रवीण के बयान में बताया गया है कि ईडी के समक्ष उनके द्वारा दिए गए बयान में उसे जबरन लेन-देन का साक्षी होने का दबाव डाला गया। थाने में दिए स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि उसके साथ मारपीट कर जबरन ईडी के अफसरों ने हस्ताक्षर कराए। ईडी के समक्ष दिया गया बयान बिना पूछे लिखा हुआ था, जिस पर जबरन हस्ताक्षर लिये गए। प्रवीण की स्वीकारोक्ति में जिक्र है कि कमलेश कुमार के द्वारा दिए गए झूठे बयान के आधार पर लिखे बयान पर ईडी ने हस्ताक्षर करवा लिये थे।

ईडी को मिली थी तस्वीर, बताया था पैसे दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के

कांके जमीन घोटाले में आरोपी कमलेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल का डाटा ईडी ने रिट्रिव कराया था। इस डाटा में एक तस्वीर ईडी को मिली थी, जिसमें प्रवीण नोटों की गड्डी से भरे एक टेबल के सामने बैठा है। तब पूछताछ के लिए प्रवीण को ईडी ने तलब किया था। पूछताछ में प्रवीण ने तब स्वीकार किया था कि 43 एकड़ जमीन के बदले कांके अंचल के तत्कालीन सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी को तीन करोड़ मिलने थे। इसकी पहली दो किस्त तत्कालीन रजिस्ट्रार राहुल चौबे के आवास पर डिलिवर किए गए थे, जबकि आखिरी किस्त के 1.50 लाख प्रवीण ने एस्ट्रो ग्रीन स्थित फ्लैट में कमलेश कुमार से रिसिव करने की बात कबूली थी। इस केस में कमलेश कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया था, जबकि केस में सीओ रैंक के अधिकारियों दिवाकर द्विवेदी, जयकुमार राम को भी मनी लाउंड्रिंग का आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दायर की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें