Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीED Interrogates Four Suspects in Bangladesh Infiltration Case in Ranchi

बांग्लादेशी घुसपैठ केस के गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू

बिरसा मुंडा जेल से ईडी कार्यालय लेकर पहुंची टीम, कई को ईडी की ओर से भेजा गया दुबारा समन

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 18 Nov 2024 08:30 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बांग्लादेशी घुसपैठ केस में ईडी ने सोमवार को चार संदिग्धों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी। सोमवार की दोपहर ईडी की टीम रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से बांग्लादेशी नागरिक रॉनी मंडल, संदीप चौधरी, भारत में उनके सहयोगियों पिंटू हलधर और पिंकी बासु मुखर्जी को लेकर ईडी कार्यालय पहुंची। ईडी की टीम ने सभी से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में सभी ने बांग्लादेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए बंगाल व झारखंड के शहरों में भेजने की पुष्टि की है। रॉनी मंडल व संदीप चौधरी भारत कैसे आए, उनके असली नाम क्या हैं, इसे लेकर भी ईडी जांच कर रही है। हालांकि अबतक इस विषय पर एजेंसी ने खुलासा नहीं किया है। अलताफ व अन्य संदिग्ध नहीं हुए उपस्थित

ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ केस में फरार चल रही मनीषा राय के करीबी पाकुड़ के अलताफ व रांची में बांग्लादेशी युवतियों के जमानतदार चार लोगों को समन भेजा था। लेकिन सोमवार को कोई ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ था। ऐसे में एजेंसी ने सभी को दुबारा समन भेजने का फैसला लिया है। अलताफ व मनीषा राय के बीच फोन पर सैकड़ों बार बातचीत हुई थी। मनीषा बांग्लादेश से भेजी जाने वाली लड़कियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराती थी। इसके बाद उन्हें रांची समेत अन्य जगहों पर भेजा जाता था। रांची में चार जून को पकड़ी गई युवतियों के जमानतदारों को भी एजेंसी ने समन किया है। इस मामले में रांची के होटल संचालक शैलेंद्र से भी पूछताछ होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें