Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsED Files Chargesheet Against Four Accused in Bangladesh Infiltration Case

घुसपैठ मामले में दो बांग्लादेशी समेत चार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

रांची में घुसपैठ मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें दो बांग्लादेशी नागरिकों रॉनी मंडल और समीर चौधरी के साथ भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बासु मुखर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 10 Jan 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता। घुसपैठ मामले में गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिक समेत चार आरोपियों के खिलाफ ईडी ने प्रारंभिक जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है। दाखिल चार्जशीट पर अदालत 18 जनवरी को सुनवाई करेगी। उसी दिन मामले में पीएमएल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत संज्ञान ले सकती है। मामले में कोलकाता से गिरफ्तार दो बांग्लदेशी रॉनी मंडल और समीर चौधरी के साथ भारतीय नागरिक पिंटू हलधर एवं पिंकी बासु मुखर्जी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत के साथ चार्जशीट दाखिल की गई है। बता दें कि ईडी ने घुसपैठ पर प्रहार करते हुए बीते 13 नवंबर को कोलकाता से चारों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने रॉनी और समीर के नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किया है। दोनों नाम बदल कर भारत में रह रहा है। पूछताछ में दोनों ने खुद को बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद चारों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी रांची पहुंची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें