Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीED Court Continues Hearing on IAS Officer Chhavi Ranjan s Bail Petition in Land Fraud Case

छवि रंजन की जमानत याचिका पर आज भी सुनवाई

रांची में बरियातू रोड पर सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है। छवि रंजन को 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 22 Nov 2024 06:34 PM
share Share

रांची। बरियातू रोड स्थित सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन सहित अन्य भू-खंडों की अवैध खरीद-बिक्री मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत याचिका पर शनिवार को भी ईडी कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। शुक्रवार को आंशिक सुनवाई के बाद अदालत ने शनिवार को भी सुनवाई जारी रखी है। बरियातू में सेना की जमीन के कागजात की हेराफेरी मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को 4 मई 2023 को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। 10 दिन तक रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद से छवि रंजन न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में छवि रंजन ने पहले भी जमानत याचिका दायर की थी, जिसे ईडी कोर्ट और हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें