Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीED Arrests Four Including Two Bangladeshi Nationals in Immigration Fraud Case

बांगग्लादेशी घुसपैठियों से पूछताछ पूरी, जेल भेजे गए

रांची में ईडी ने घुसपैठ मामले में दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद सभी को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेजा गया है। ईडी ने फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेज भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 22 Nov 2024 06:42 PM
share Share

रांची। विशेष संवाददाता घुसपैठ मामले में गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिक समेत चार आरोपियों से पांच दिनों की पूछताछ बाद शुक्रवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया है। ईडी ने कोलकाता से गिरफ्तार दो बांग्लादेशी रानी मंडल और समीर चौधरी के साथ भारतीय नागरिक पिंटू हलधर एवं पिंकी बासु मुखर्जी से पूछताछ के लिए ईडी 18 नवंबर को अपने साथ ले गई थी। 22 नवंबर को ईडी रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। ईडी ने आगे और रिमांड की मांग नहीं की।

ईडी ने 13 नवंबर को कोलकाता से चारों को गिरफ्तार किया था। ईडी ने रानी और समीर के नाम पर बने फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। दोनों नाम बदल कर भारत में रह रहे हैं। पूछताछ में दोनों ने खुद को बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद चारों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ईडी रांची पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें