Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीDussehra Celebration Ravana Dahan Event in Namkum with Special Guests

टाटीसिलवे में धू-धूकर जले रावण और कुंभकर्ण

नामकुम में दशहरा के अवसर पर टाटीसिलवे के ईईएफ में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप वर्मा ने बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया। इस वर्ष 60 फीट का रावण और 55 फीट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 13 Oct 2024 07:51 PM
share Share

नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे के ईईएफ में शनिवार को दशहरा के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने रावण दहन करते हुए कहा कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की विजय हुई है। भारत में हम माता, बहनों और बेटियों को देवी के रुप में पूजते हैं। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, पूर्व कर्नल बीके सिंह, पारसनाथ उरांव और रासेश्वरनाथ मिश्र आदि मौजूद थे। समिति द्वारा इस वर्ष 60 फीट का रावण और 55 फीट का कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया था। बंगाल के आतिशबाज बादल पारिया द्वारा आतिशबाजी का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें