पिठोरिया दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने अनिल केसरी
कांके में दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया है। अध्यक्ष अनिल कुमार केसरी और कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो के नेतृत्व में, समिति ने 3 अक्टूबर से नवरात्रि का आरंभ करने का निर्णय लिया है। पूजा के...
कांके, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा समिति पिठोरिया का गठन कर लिया गया। नवनिर्वाचित समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार केसरी, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण कुमार महतो, महामंत्री शंकर महतो, कोषाध्यक्ष प्रमोद केसरी, प्रदीप केसरी, अमर ठाकुर और आलोक ठाकुर, मुख्य पुरोहित अखिलेश्वर पाठक होंगे। इसके अतिरिक्त 12 उपाध्यक्ष और 15 सचिव के पद का चुनाव किया गया। नवनिर्वाचित समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीन अक्तूबर से नवरात्र शुरू होगा और उसी दिन से श्रीरामचरित मानस का पाठ और प्रवचन का विशेष कार्यक्रम शुरू होगा। आठ अक्तूबर को बेलवरण पूजा, नौ को सप्तमी पूजा, 10 को अष्टमी पूजा, 11 को नवमी पूजा और 12 को विजयादशमी मनाई जाएगी। पूजा समिति की ओर से मंदिर परिसर पर सप्तमी से दशमी तक मेले का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।