ओरमांझी में भगवती के अष्ठम रूप की होगी पूजा
ओरमांझी में सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की पूजा की गई। शुक्रवार को अष्ठम और नवम रूप की पूजा होगी। शनिवार को विजयदशमी पर रावण दहन किया जाएगा। प्रमुख अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की पूजा की गई। शुक्रवार तो मां के अष्ठम और नवम रूप की पूजा की जाएगी। शनिवार को विजयदशमी मनाई जाएगी। ओरमांझी में लाल बहादुर शास्त्री क्लब पूजा समिति, ओरमांझी पूजा समिति कुच्चू, पूजा समिति बरेली, पूजा समिति आनंदी, पूजा समिति पांचा, पूजा समिति चुटुपालू आदि स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा। शास्त्री क्लब द्वारा 41 फीट के रावण का पुतला बनाया जा रहा है। रावण दहन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू होंगे। पूजा के मौके पर सभी पूजा समिति द्वारा बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए डांसिंग दिया डांस डांडिया नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।