Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDrug seized from medical store shopkeeper in custody

मेडिकल स्टोर से नशीली दवा जब्त, दुकानदार हिरासत में

रांची पुलिस ने नशीली दवा बेचने वालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत सोमवार को रांची पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 16 Feb 2021 03:01 AM
share Share
Follow Us on

रांची। वरीय संवाददाता

रांची पुलिस ने नशीली दवा बेचने वालों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत सोमवार को रांची पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जोड़ा तालाब बरियातू स्थित साक्षी मेडिकल में छापेमारी की।

इस दौरान टीम ने प्रतिबंधित व नशीली दवाओं को जब्त कर लिया। कफ सीरप सहित कई नशीला टैबलेट जब्त किया गया है, वहीं एक को हिरासत में लिया गया है। बरियातू थाने की पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद उसे ड्रग कंट्रोल की टीम को सौंप दिया है। ड्रग कंट्रोल में ही मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दुकान से रसीद मांगने पर नहीं दी

छापेमारी के दौरान जब दुकान से प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई, इसके बाद ड्रग कंट्रोल की टीम ने दुकानदार से उसकी रसीद मांगी तो वह भी नहीं मिली। ड्रग इंस्पेक्टर पूनम तिर्की के अनुसार, दुकान से कई ऐसे दवाएं भी बरामद की गई हैं, जिनका इस्तेमाल नशा के लिए भी किया जाता है। वे दवाएं बेचना मना नहीं हैं, लेकिन उसका बिल विक्रेता के पास होना चाहिए और चिकित्सक द्वारा प्रिस्क्राइब करने के बाद ही बिक्री करनी चाहिए। लेकिन छापेमारी के दौरान उन दवाओं का बिल नहीं मिला। ड्रग कंट्रोलर की टीम ने दुकान संचालक से ड्रग लाइसेंस की भी मांग की है, लाइसेंस की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये दवाई की गई बरामद : ओनारेक्स 100 एमएल-7 बोतल, अलोरा 0.25 एमजी-13 पत्ता (130 टैबलेट), नाइट्रोसन 10-7 पत्ता (70 टैबलेट), अल्प्राविन 0.5 एमजी- 2 पत्ता (20 टैबलेट)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें