विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित
बेड़ो के विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में नवरात्र के उपलक्ष्य में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नर्सरी से दशम तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विद्यालय के संचालक ओमप्रकाश महतो ने कहा कि इस...
बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल कॉलेज मोड़ में सोमवार को नवरात्र के उपलक्ष्य में वर्ग स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में वर्ग नर्सरी से दशम तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विद्यालय के संचालक ओमप्रकाश महतो ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में हस्तकला के क्षेत्र में सृजनशीलता जैसे गुणों का विकास होता है। प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाध्यापक विमल टोप्पो ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छवीन्द्र महतो, रुपेश शर्मा, सुमन केरकेट्टा, नेहा कुजूर, सुगंती खेस, सुनीता तिर्की, किरण कुमारी, रश्मि देवी, सारिका कच्छप, अर्चना लकड़ा और कुमारी तन्नु प्रिया आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।