डॉ उमाशंकर ने वियतनाम में होम्योपैथिक सम्मेलन की अध्यक्षता की
रांची के डॉ उमाशंकर वर्मा ने हनोई, वियतनाम में अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया और 70 चिकित्सकों को...
रांची, वरीय संवाददाता। बीएयू, रांची के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं यूएस पॉलीक्लिनिक रांची के चीफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्ट डॉ उमाशंकर वर्मा ने वियतनाम की राजधानी हनोई में अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार की अध्यक्षता की। अक्तूबर में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। उन्होंने 70 चिकित्सकों को होम्योपैथिक क्षेत्र में विशेष सेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। डॉ वर्मा ने सम्मेलन में होम्योपैथिक चिकित्सा विज्ञान के अवसर और भावी विजन पर प्रकाश डाला। जर्मन होमियोकेयर फार्मास्यूटिकल्स की ओर से कार्यक्रम आयोजित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।