उर्दू की शिक्षिका डॉ तस्नीमा परवीन का निधन
रांची के डोरंडा कॉलेज में उर्दू विभाग की अतिथि शिक्षिका डॉ तस्नीमा परवीन का निधन रविवार को कोलकाता के अस्पताल में हुआ। वह कुछ दिनों से बीमार थीं। उनके निधन पर झारखंड अतिथि शिक्षक संघ ने शोक व्यक्त...
रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में विगत 7 वर्षों से बतौर अतिथि शिक्षिका उर्दू विभाग में कार्यरत डॉ तस्नीमा परवीन का निधन रविवार दोपहर 2:30 बजे कोलकाता के एक अस्पताल में हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थीं, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सोमवार को उन्हें रांची लाया गया और सुबह 11 बजे रातू रोड स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। उनके निधन पर झारखंड अतिथि शिक्षक संघ ने शोक व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि डॉ तस्नीमा सरल, मृदुभाषी और संघर्षशील महिला थीं। वर्तमान में पिछले 16 माह के बकाया वेतन को लेकर अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में शारीरिक कष्ट होने के बावजूद हमेशा खड़ी रहीं। संघ के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि तस्नीमा परवीन का असमय जाना शिक्षा जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। कृष्णकांत, डॉ ताल्हा, विकास कुमार, डॉ आशीष कुमार, शकीला खातून, डॉ पूनम व अन्य अतिथि शिक्षकों ने भी शोक व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।