Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीDr Ramdayal Munda s Son Gunjal Ikir Munda Addresses Rural Issues in Sindri and Gabhediya

तमाड़ में ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने का आश्वासन

पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा के सुपुत्र गुंजल इकिर मुंडा ने सिंदरी और गभड़ेया पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विकास के लिए वचन दिया। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 Oct 2024 08:50 PM
share Share

तमाड़, प्रतिनिधि। पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा के सुपुत्र निर्दलीय युवा प्रत्याशी गुंजल इकिर मुंडा ने मंगलवार को सिंदरी पंचायत और गभड़ेया पंचायत का दौराकर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें दूर करने का हरसंभव भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई विधायक और सांसद आए, परंतु गांवों का विकास नगण्य रहा। सिंदरी और गभड़ेया में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जैसी सुविधाओं का अभाव है, जिससे यहां के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए रांची जाना पड़ता है। तमाड़ स्थित सरकारी हॉस्पिटल सिर्फ नाम का है, जहां छोटी-छोटी समस्याओं में रिम्स रेफर किया जाता है। मुंडा ने कहा कि यहां के लोग आज भी काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। ताजा उदाहरण बिरगांव के सोनू स्वांसी को ले लीजिए। जिसकी मौत हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करने के दौरान गिरने से हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें